श्रीराम फाइनेंस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत उछलकर 2,021 करोड़ रुपये पर

श्रीराम फाइनेंस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत उछलकर 2,021 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 10:04 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 10:04 PM IST

मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) श्रीराम फाइनेंस का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत उछलकर 2,021 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मुनाफे में यह उछाल कम कर्ज प्रावधानों में कमी और मुख्य आय बढ़ने से हुआ।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 1,288 करोड़ रुपये रहा था।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.9 प्रतिशत बढ़कर 7,399 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की एकीकृत शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 5,543 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 4,534 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कर्ज प्रावधान सिर्फ 6.72 प्रतशत बढ़कर 1,265 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) मार्च तक 21 प्रतिशत बढ़कर 2,24,862 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में 1,85,682.86 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 15 रुपये के अंतिम लाभांश (150 प्रतिशत) की सिफारिश की। यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा अनुराग रमण

रमण