श्रीराम प्रॉपर्टीज को मार्च तिमाही में 64.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ |

श्रीराम प्रॉपर्टीज को मार्च तिमाही में 64.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

श्रीराम प्रॉपर्टीज को मार्च तिमाही में 64.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 28, 2022/9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) रियल्टी कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज को मार्च में खत्म तिमाही में 64.4 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में उसे 3.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शनिवार को बताया कि चौथी तिमाही में उसकी आय 236.5 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 157.33 करोड़ रुपये थी।

2020-21 में कंपनी को 68.2 शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन 2021-22 में उसने 17.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। 2021-22 में कंपनी की कुल आय 517.80 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष 501.3 करोड़ रुपये थी।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)