सीमेंस का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये
सीमेंस का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सीमेंस लिमिटेड का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये रहा। लाभ बढ़ने का मुख्य कारण अधिक राजस्व की प्राप्ति है।
सीमेंस लि. ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 392 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी, अक्टूबर से सितंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
कंपनी ने कहा कि सीमेंस लिमिटेड ने 30 सितंबर को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 5,297 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो एक साल पहले के 4,236 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के लाभांश की भी सिफारिश की।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



