सीतारमण ने त्रिपुरा में श्रीमंतपुर एकीकृत भूमि बंदरगाह का दौरा किया

सीतारमण ने त्रिपुरा में श्रीमंतपुर एकीकृत भूमि बंदरगाह का दौरा किया

सीतारमण ने त्रिपुरा में श्रीमंतपुर एकीकृत भूमि बंदरगाह का दौरा किया
Modified Date: July 22, 2023 / 07:07 pm IST
Published Date: July 22, 2023 7:07 pm IST

अगरतला, 22 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में श्रीमंतपुर एकीकृत भूमि बंदरगाह (आईसीपी) का दौरा किया। केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के मुख्य आयुक्त (पूर्वोत्तर) योगेन्द्र गर्ग ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ”केंद्रीय मंत्री ने एकीकृत भूमि बंदरगाह और गोमती नदी के तट पर बने एक घाट का दौरा किया। उन्होंने 2016 में वाणिज्य राज्य मंत्री के रूप में सोनामुरा उपखंड में श्रीमंतपुर आईसीपी का उद्घाटन किया था। वह व्यापार और यात्रियों, दोनों लिहाज से आईसीपी के इस्तेमाल को देखकर खुश हुईं।”

सीतारमण ने शुक्रवार को यहां जीएसटी भवन का उद्घाटन किया था। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सीमा शुल्क विभाग और भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

 ⁠

उन्होंने कहा कि (बांग्लादेश में सोनामुरा से दाउदकंडी तक अंतरदेशीय जल संपर्क की सुविधा के लिए) गोमती नदी के तट पर एक स्थायी घाट बनाया जाएगा। आईसीपी के जरिए द्विपक्षीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने को एक स्थायी घाट के निर्माण के लिए केंद्र ने पहले ही 6.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

सोनामुरा से दाउदकंडी (बांग्लादेश) तक ड्रेजिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा व्यापार क्षमता के आधार पर किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में