स्नैपचैट के उपयोक्ता भारत में अब छह करोड़ के पार

स्नैपचैट के उपयोक्ता भारत में अब छह करोड़ के पार

स्नैपचैट के उपयोक्ता भारत में अब छह करोड़ के पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 14, 2021 11:22 am IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) फोटो मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के उपयोक्ताओं की संख्या भारत में छह करोड़ को पार कर गयी है। ऐप के दैनिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गयी है। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी।

स्नैप इंक के प्रबंध निदेशक (अंतरराष्ट्रीय बाजार) नाना मुरुगेसन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी का लक्ष्य उत्पाद विकास, साझेदारी और ऑगमेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस के खंडों में वृद्धि की गति को बनाये रखना है।

स्नैप इंक स्नैपचैट की मातृ कंपनी है। यह ऐप लोगों को तय समय के लिये दोस्तों के साथ तस्वीरें व वीडियो साझा करने की सुविधा देता है।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर, स्नैपचैट के दिसंबर 2020 की तिमाही में 26.5 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोक्ता थे।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में