सोभा ग्रुप की मुंबई के लक्जरी आवास बाजार में उतरने की योजना

सोभा ग्रुप की मुंबई के लक्जरी आवास बाजार में उतरने की योजना

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 10:22 PM IST

दुबई, 21 मई (भाषा) रियल्टी फर्म सोभा ग्रुप ने अपने भारतीय कारोबार के लिए एक आक्रामक विस्तार योजना तैयार की है और जल्द ही इस लक्ष्य के साथ वह मुंबई के लक्जरी हाउसिंग बाजार में प्रवेश करेगी। इसके संस्थापक पीएनसी मेनन के अनुसार, अगले चार-पांच साल में कंपनी की सालाना बिक्री बुकिंग चार गुना से अधिक होकर 30,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी।

सोभा ग्रुप की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। इसका भारत और दुबई में रियल एस्टेट कारोबार है। कंपनी की जल्द ही अमेरिकी संपत्ति बाजार में प्रवेश करने की योजना है।

दुबई रियल एस्टेट बाजार में अपनी सफलता से उत्साहित, जहां सोभा समूह ने वर्ष 2023 में 35,000 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। ओमान के सबसे अमीर व्यक्ति – मेनन व्यापार और गुणवत्ता मानक के पैमाने के मामले में भारतीय बाजार में भी इसे दोहराने का इरादा रखते हैं।

मेनन ने कहा, ‘‘हमारा भारत का कारोबार – सोभा लिमिटेड मुंबई के बाजार में उतरेगी। मेरा एक सपना है, हमें कुछ ऐसा दिखाना है जो भारत ने नहीं देखा है। हम उसी पद्धति का पालन करने जा रहे हैं जो हम यहां करते हैं। जब आप ऐसा करते हैं, तो यह महंगा हो जाता है। लागत बढ़ जाएगी। भारत में एकमात्र जगह जो भुगतान कर सकती है वह है मुंबई।”

सोभा लिमिटेड, जो वर्ष 2006 में भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई और दक्षिण भारत की अग्रणी कंपनियों में से है। कंपनी मुंबई क्षेत्र में भूमि के टुकड़े हासिल करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें एकमुश्त खरीद, भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास और मौजूदा हाउसिंग सोसायटी का पुनर्विकास शामिल है।

सोभा लिमिटेड के चेयरमैन रवि मेनन ने कहा, ‘‘हम मुंबई में प्रवेश करने पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि मुंबई, यदि आप बाजार को देखें, तो इसमें कई सूक्ष्म बाजार हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय