कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण की छूट का फायदा उठा रहे: दूरसंचार नियामक

कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण की छूट का फायदा उठा रहे: दूरसंचार नियामक

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई ने शुक्रवार को कहा कि कुछ प्रसारक टीवी चैनलों के अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए मिली आजादी का ‘‘दुरुपयोग’’ कर रहे हैं।

इसके साथ ही ट्राई ने उन्हें चेतावनी दी कि वह उन पर ‘‘कड़ी नजर’’ रखेगा और उपभोक्ताओं तथा प्रसारण क्षेत्र के ‘‘व्यापक हित’’ में कार्रवाई करने से नहीं कतराएगा।

टीवी चैनलों द्वारा सदस्यता दरों में ‘‘प्रस्तावित’’ वृद्धि के बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि ‘‘इन प्रमुख प्रसारकों’’ द्वारा हाल में घोषित नया शुल्क प्रमुख (ड्राइवर) और लोकप्रिय चैनलों की कीमतें बढ़ाने के उनके इरादे को दर्शाता है।

प्रमुख चैनलों में सामान्य मनोरंजन चैनल (जीईसी) और खेल चैनल शामिल हैं। हालांकि दूरसंचार नियामक ने किसी प्रसारक का नाम नहीं लिया।

ट्राई ने आगे कहा, ‘‘इसके अलावा यह राय बनाने के लिए लगातार एक भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है कि प्रस्तावित मूल्य वृद्धि एनटीओ 2.0 (नए शुल्क आदेश और प्रसारण नियम) के कारण है।’’

नियामक ने कहा कि एनटीओ 2.0 में कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण