प्याज से लदे कुछ ट्रकों को बांग्लादेश जाने की अनुमति मिली

प्याज से लदे कुछ ट्रकों को बांग्लादेश जाने की अनुमति मिली

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में भूमि बंदरगाहों पर फंसे प्याज से लदे सैकड़ों ट्रकों में से कुछ को शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने की अनुमति दी गई। केंद्र द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक की वजह से ये ट्रक विभिन्न बंदरगाहों पर फंसे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने 14 सितंबर तक आवश्यक सीमा शुल्क मंजूरी वाले ट्रकों को पड़ोसी देश जाने की अनुमति दे दी है।

अधिकारियों ने बताया कि मालदा जिले में महादिपुर भूमि बंदरगाह पर सिर्फ आठ ट्रकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार जाने की अनुमति दी गई। वहीं उत्तरी 24 परगना के गोजडांगा में 25 ट्रक बांग्लादेश जाने की प्रक्रिया में हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पेट्रापोल इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट (आईसीपी) पर किसी ट्रक को पड़ोसी देश जाने की अनुमति नहीं मिली।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन