स्पाइस जेट ने कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक के उपलक्ष्य में विमान पर विशेष तस्वीर बनाए |

स्पाइस जेट ने कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक के उपलक्ष्य में विमान पर विशेष तस्वीर बनाए

स्पाइस जेट ने कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक के उपलक्ष्य में विमान पर विशेष तस्वीर बनाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 21, 2021/7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) देश के कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक दिए जाने का मुकाम हासिल करने के उपलक्ष्य में स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने बोइंग 737 विमान पर बनी एक विशेष तस्वीर (लिवरी) का अनावरण किया।

स्पाइसजेट के तीन बोइंग 737 विमानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य कर्मियों की तस्वीर बनी हुई है।

इस अवसर पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संवाददाताओं से कहा कि आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि कोविड टीके की 100 करोड़ खुराक दिया जाना ‘देश की उपलब्धि’ है।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई देने के बाद कहा, ‘मुझे विश्वास है कि कोरोना वायरस हारेगा और देश जीतेगा।’

भाषा प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers