स्पाइसजेट का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

स्पाइसजेट का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

स्पाइसजेट का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 28, 2022 12:00 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में करीब 10 फीसदी टूट गया।

विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने बुधवार को कंपनी को अगले आठ हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी के संचालन का आदेश दिया था।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.66 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 34.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

 ⁠

कंपनी के शेयर में गिरावट ऐसे समय हुई जब घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रूख है और 30 शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 733.21 अंक या 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 56,549.53 पर आ गया है।

डीजीसीए ने कहा था कि इन आठ हफ्तों के दौरान बजट एयरलाइन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा व्यक्त चिंताओं का समाधान करेगी।

भाषा

मानसी

मानसी


लेखक के बारे में