स्पाइसजेट ने गोशॉक एविएशन के साथ मामलों के निपटान के लिये समझौता किया |

स्पाइसजेट ने गोशॉक एविएशन के साथ मामलों के निपटान के लिये समझौता किया

स्पाइसजेट ने गोशॉक एविएशन के साथ मामलों के निपटान के लिये समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : August 16, 2022/3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) स्पाइसजेट ने दो बोइंग 737 मैक्स विमान और एक बोइंग 737-800 एनजी विमान से जुड़े मामले में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी गोशॉक एविएशन और उसकी संबद्ध इकाइयों के साथ मामलों के निपटान के लिये समझौता किया है।

स्पाइसजेट ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।

गोशॉक एविएशन लि. स्पाइसजेट को मैक्स विमान पट्टे पर देने वाली मुख्य कंपनियों में से एक है।

बयान के अनुसार, ‘‘स्पाइसजेट और गोशॉक ने तीन विमानों के लिए विमान पट्टा समझौते के तहत अपने सभी विवादों को निपटाने पर सहमति जताई है।’’

कंपनी ने कहा कि समझौते की शर्तें गोपनीय हैं। इसके जरिये दोनों पक्षों…स्पाइसजेट और गोशॉक… के बीच सभी कानूनी विवाद समाप्त हो गए हैं। समझौते के तहत ब्रिटेन की अदालत और दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष जारी सभी मामलों को वापस ले लिया जाएगा।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)