एसआरएफ लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आशीष भरत राम को सीएमडी नियुक्त किया

एसआरएफ लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आशीष भरत राम को सीएमडी नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 28, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) रसायन कंपनी एसआरएफ लिमिटेड के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने एक अप्रैल से आशीष भरत राम को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एसआरएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में एसआरएफ ने कहा कि कंपनी ने एक अप्रैल, 2022 से निदेशक मंडल के चेयरमैन के रूप में वेल्लयन सुबैया की नियुक्ति की है।

कंपनी ने यह भी कहा कि बाजार नियामक सेबी ने चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद के अलग-अलग करने को स्वैच्छिक बनाने के लिए सूचीबद्धता नियमों में संशोधन किया है।

सूचना में कहा गया है, ‘‘सूचीबद्धता नियमों में बदलाव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक अप्रैल, 2022 से आशीष भरत राम को चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के मंजूरी के अधीन है।’’

बयान के अनुसार 53 साल के आशीष भरत राम 2005 से एसआरएफ लिमिटेड के बोर्ड में हैं।

भाषा रिया रमण अजय

अजय