श्रीलंका, आईएमएफ वाहन आयात पर प्रतिबंध हटाने के मसौदे पर कर रहे काम

श्रीलंका, आईएमएफ वाहन आयात पर प्रतिबंध हटाने के मसौदे पर कर रहे काम

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 08:08 PM IST

कोलंबो, 15 जून (भाषा) श्रीलंका ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को 2025 तक वाहन आयात पर प्रतिबंध में ढील देने का मसौदा पेश किया है, जिसका सीधा असर विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ेगा। वित्त राज्यमंत्री रंजीत सियाम्बलपतिया ने शनिवार को यह बात कही।

आईएमएफ ने कल अपनी स्टाफ रिपोर्ट में 2.9 अरब डॉलर के राहत पैकेज की तीसरी किस्त जारी करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘अधिकारियों ने 2025 तक मोटर वाहनों के आयात पर प्रतिबंधों में ढील देने के लिए एक प्रारंभिक मसौदा तैयार किया है। इसकी शुरुआत 2024 की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक यात्री वाहनों और विशेष प्रयोजन वाहनों से होगी। उसके बाद 2024 की चौथी तिमाही में माल परिवहन वाहनों और 2025 में शेष वाहनों के आयात पर प्रतिबंध में ढील दी जाएगी।’

आयात प्रतिबंधों में ढील देना आईएमएफ कार्यक्रम की एक प्रमुख सिफारिश थी। स्टाफ रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने मोटर वाहनों के अलावा भी आयात प्रतिबंधों में ढील दी है।

इसमें कहा गया कि शेष प्रतिबंधों को हटाने पर ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद विचार किया जाएगा।

विदेशी मुद्रा भंडार के बारे में आईएमएफ ने कहा है कि यह दिसंबर, 2022 के अंत में 1.9 अरब डॉलर से बढ़कर दिसंबर, 2023 के अंत तक 4.4 अरब डॉलर हो गया था।

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के साथ, श्रीलंका ने विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के लिए आयात प्रतिबंध लगाए थे।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय