इस्पात मंत्री ने गैर-परिचालित खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया |

इस्पात मंत्री ने गैर-परिचालित खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया

इस्पात मंत्री ने गैर-परिचालित खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 26, 2021/11:16 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों को उन खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया, जो परिचालन में नहीं हैं।

इस्पात मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), एनएमडीसी और मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इस्पात मंत्री ने कुछ खदानों के चालू नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गैर परिचालन वाले खानों में खनन कार्य शुरू करने के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश दिया।’

बैठक के दौरान सिंह ने इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों को खदानों के पट्टों को समाप्त होने से बचाने के लिए नियामक अनुपालन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)