स्टेलांटिस अगले साल भारत में उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन: सीईओ |

स्टेलांटिस अगले साल भारत में उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन: सीईओ

स्टेलांटिस अगले साल भारत में उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन: सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 18, 2022/11:44 am IST

चेन्नई, 18 मई (भाषा) वैश्विक ऑटोमोटिव समूह स्टेलांटिस अगले वर्ष भारत में सिट्रोन ब्रांड के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगा। ऐसा अनुमान है कि 2030 तक कंपनी की कुल बिक्री में से 30 फीसदी बिजली चालित वाहनों की होगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्लोस तावारेस ने यह जानकारी दी।

यह समूह इतावली-अमेरिकी कंपनी फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स तथा फ्रांस के पीएसए समूह को मिलाकर बना है।

समूह की भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना के बारे में तावारेस ने कहा, ‘‘हमारा पहला बिजली चालित वाहन अगले वर्ष आएगा।’’ भारत में इस कंपनी के दो ब्रांड के तहत वाहन आते हैं जिनमें है जीप और सिट्रोन। उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को सिट्रोन ब्रांड के तहत उतारा जाएगा।’’

उनसे पूछा गया कि भविष्य में भारत में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी कितनी हो सकती है? इस पर तावारेस ने कहा, ‘‘2025 तक यह पांच से दस फीसदी हो सकती है और दशक के अंत तक 25 से 30 फीसदी तक।’’

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers