स्टरलाइट कॉपर तमिलनाडु में संयंत्र बंद करेगी |

स्टरलाइट कॉपर तमिलनाडु में संयंत्र बंद करेगी

स्टरलाइट कॉपर तमिलनाडु में संयंत्र बंद करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 31, 2021/12:02 am IST

चेन्नई 30 जुलाई (भाषा) वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने शुक्रवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वह 31 जुलाई को तमिलनाडु में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले अपने संयंत्र का परिचालन को बंद कर देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तूतीकोरिन स्थित इस संयंत्र का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

उसने कहा कि न्यायालय ने 27 अप्रैल को अपने आदेश में संयंत्र को 31 जुलाई 2021 तक चलाने के लिए तीन महीने का समय दिया था।

स्टरलाइट कॉपर ने कहा कि छह महीने की अवधि के लिए संयंत्र के संचालन से संबंधित उसकी याचिका को लेकर शीर्ष न्यायालय छह अगस्त को सुनवाई करेगा।

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के 32 जिलों में वह अबतक 2,132 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं।

भाषा जतिन

मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)