एसडब्ल्यूआरईएल को राजस्थान में 550 करोड़ रुपये के सौर संयंत्र का ठेका मिला

एसडब्ल्यूआरईएल को राजस्थान में 550 करोड़ रुपये के सौर संयंत्र का ठेका मिला

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 01:39 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 01:39 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) आधार पर स्थापित की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि यह ठेका 550 करोड़ रुपये से अधिक का है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के वैश्वक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित जैन ने कहा, ‘‘ इस ठेके के साथ एसडब्ल्यूआरईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में करीब 900 करोड़ रुपये के घरेलू ठेके हासिल कर लिए हैं…’’

भाषा निहारिका

निहारिका