दक्षिण बंगाल में ईंधन संकट के बीच टैंकर हड़ताल वापस |

दक्षिण बंगाल में ईंधन संकट के बीच टैंकर हड़ताल वापस

दक्षिण बंगाल में ईंधन संकट के बीच टैंकर हड़ताल वापस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : August 7, 2021/3:21 pm IST

कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा नयी परिवहन दरों को फिलहाल टालने के बाद ईंधन टैंकरों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। टैंकर हड़ताल बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। इससे दक्षिण बंगाल के सैकड़ों पेट्रोल पंपों पर ईंधन का संकट पैदा हो गया था।

डीलरों ने बताया कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सैकड़ों पेट्रोल पंपों पर ईंधन समाप्त हो गया था।

हावड़ा में आईओसी के मौरीग्राम डिपो का टैंकर संघ नई निविदा निकाले जाने के बीच ईंधन परिवहन की दरों में कटौती के बाद हड़ताल पर चला गया था।

पश्चिम बंगाल टैंकर संघ की मौरीग्राम इकाई के सचिव राजकुमार चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आईओसी ने मौजूदा दरों को अभी जारी रखा है ताकि और बातचीत की जा सके तथा सामान्य आपूर्ति बरकरार रखी जा सके।’’

आईओसी के एक प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की कि हड़ताल वापस ले ली गई है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में हुई बातचीत का ब्योरा नहीं दिया। हड़ताल से क्षेत्र के करीब 900 से 1,000 पेट्रोल पंप प्रभावित हुए थे।

भाषा अजय अजय प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)