टाटा हाउसिंग ने बेंगलुरु की नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये के घर बेचे

टाटा हाउसिंग ने बेंगलुरु की नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये के घर बेचे

टाटा हाउसिंग ने बेंगलुरु की नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये के घर बेचे
Modified Date: October 8, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: October 8, 2025 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) रियल्टी कंपनी टाटा हाउसिंग ने बुधवार को कहा कि उसने बेंगलुरु की एक नई आवासीय परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के घरों की बिक्री की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एकीकृत टाउनशिप ‘कर्नाटिका’ की टाटा हाउसिंग वरनम फेज-1 परियोजना की अगस्त में हुई पेशकश के बाद से 377 इकाइयों की बिक्री की है जिनका मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह टाउनशिप नॉर्थ बेंगलुरु में स्थित है और 135 एकड़ में प्रस्तावित है।

 ⁠

इसकी वरनम फेज-1 परियोजना 20 एकड़ में फैली हुई है जिसमें 582 अपार्टमेंट और 48 टाउनहाउस एवं घर प्रस्तावित हैं।

टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने कहा, ‘‘बेंगलुरु का प्रीमियम आवासीय बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हमारी रणनीति उस बदलाव का पहले से अनुमान लगाने की है जो जीवनशैली, स्थिरता और दीर्घकालिक मूल्य में संतुलन बनाए रखने वाली एकीकृत टाउनशिप है।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में