साइबर हमले से जेएलआर ग्राहक डेटा चोरी की आशंका के बारे में नियामकों को बताया: टाटा मोटर्स
साइबर हमले से जेएलआर ग्राहक डेटा चोरी की आशंका के बारे में नियामकों को बताया: टाटा मोटर्स
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने साइबर हमले के कारण ग्राहक डेटा चोरी होने की आशंका के बारे में नियामकों को बताया है।
टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस साइबर हमले से जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का परिचालन ठप हो गया था।
ब्रिटेन के लक्जरी कार विनिर्माता को इस साल अगस्त में हुए साइबर हमले के कारण अपने वैश्विक विनिर्माण कार्यों को रोकना पड़ा था।
बालाजी ने संवाददाताओं से कहा, ”ग्राहकों से जुड़े आंकड़ें लीक होने की आशंका है। इसलिए, हमने देश के कानून के अनुसार नियामकों को सूचित कर दिया है।”
वह टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा के दौरान इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या साइबर हमले के कारण जेएलआर के ग्राहक डेटा को नुकसान हुआ है।
डेटा उल्लंघन के कानूनी पहलुओं पर बालाजी ने कहा कि एक जांच चल रही है और कंपनी देश के कानूनों के अनुसार उचित कदम उठाएगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



