टाटा मोटर्स ने मिनी ट्रक ‘ऐस’ का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया, 39,000 इकाइयों का ऑर्डर मिला

टाटा मोटर्स ने मिनी ट्रक ‘ऐस’ का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया, 39,000 इकाइयों का ऑर्डर मिला

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मुंबई, पांच मई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक ‘ऐस’ का इलेक्ट्रिक संस्करण बृहस्पतिवार को पेश किया।

कंपनी ने ‘ऐस ईवी’ की आपूर्ति के लिए ई-वाणिज्य कंपनियों जैसे अमेजन, बिगबास्केट, सिटी लिंक, डीओटी, फ्लिपकार्ट, लेट्सट्रांसपोर्ट, मूविंग और येलो ईवी के साथ करार किए हैं और उसे अब तक 39,000 इकाइयों के लिए ऑर्डर भी मिले हैं।

कंपनी ई-कार्गो श्रेणी में मंच भी बनाएगी जिससे बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए समाधान दिए जा सकें।

‘ऐस ईवी’ पेश किए जाने के अवसर पर टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टिकाऊ परिवहन व्यवस्था का चलन वैश्विक है और यह अपरिहार्य भी है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ने बिजली चालित वाहनों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘कार श्रेणी में हम कई मॉडल पहले ही उतार चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वाणिज्यिक श्रेणी के वाहनों में हमने इलेक्ट्रिक बसें सफलतापूर्वक उतारी हैं और इस श्रेणी में स्वीकार्यता बहुत बढ़ी है।’’

कंपनी ने कहा कि ‘ऐस ईवी’ ऐसा पहला उत्पाद है जिसमें ‘ईवोजेन’ पॉवरट्रेन है जो एक बार चार्ज करने पर 154 किलोमीटर चल सकता है। इस मॉडल में 36 हॉर्सपॉवर की मोटर है।

भाषा

मानसी रमण

रमण