टाटा पावर ने 400 किलोवोल्ट की कोटेश्वर-ऋषिकेश पारेषण लाइन शुरू की

टाटा पावर ने 400 किलोवोल्ट की कोटेश्वर-ऋषिकेश पारेषण लाइन शुरू की

टाटा पावर ने 400 किलोवोल्ट की कोटेश्वर-ऋषिकेश पारेषण लाइन शुरू की
Modified Date: December 9, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: December 9, 2025 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) टाटा पावर ने मंगलवार को 400 किलोवोल्ट की कोटेश्वर-ऋषिकेश पारेषण लाइन की शुरुआत की घोषणा की, जिससे उत्तरी भारत के ग्रिड को 1,000 मेगावाट स्वच्छ पनबिजली मिलेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पारेषण लाइन उत्तराखंड में टिहरी-कोटेश्वर उत्पादन परिसर से 1,000 मेगावाट पनबिजली को कई उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंचाने में मदद करेगी।

 ⁠

यह नई पारेषण लाइन न केवल उत्तराखंड बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली को भी स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा पहुंचाएगी, जिससे क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा और ग्रिड की विश्वसनीयता काफी मजबूत होगी।

नई टिहरी और देहरादून जिलों में हिमालय के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में विकसित यह पारेषण लाइन समुद्र तल से 1,816 मीटर से ज़्यादा ऊंचाई तक जाती है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में