टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने 10 गीगावॉट परियोजनाओं का क्रियान्वयन पूरा किया

टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने 10 गीगावॉट परियोजनाओं का क्रियान्वयन पूरा किया

टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने 10 गीगावॉट परियोजनाओं का क्रियान्वयन पूरा किया
Modified Date: January 27, 2026 / 07:33 pm IST
Published Date: January 27, 2026 7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने अब तक 10 गीगावाट की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाएं पूरी कर ली हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टीपीआरईएल ने एक बयान में कहा कि इनमें 4.2 गीगावाट अपनी स्वयं की और 5.8 गीगावाट अन्य कंपनियों के लिए की गई परियोजनाएं हैं।

टीपीआरईएल ने अब तक 10 गीगावाट ईपीसी परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसमें 9.7 गीगावाट सौर परियोजनाएं और 290 मेगावाट पवन परियोजनाएं शामिल हैं।

टीपीआरईएल ने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में 1.88 गीगावाट की ईपीसी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता चालू की है।

कंपनी ने कहा कि यह वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों के दौरान शुरू की गई 1.4 गीगावाट परियोजनाओं की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि है।

ये परियोजनाएं पांच राज्यों में विभिन्न स्थलों पर चुनौतीपूर्ण मिट्टी और जलवायु परिस्थितियों में पूरी की गईं।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में