टाटा 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली |

टाटा ‘पंच’ को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली

टाटा 'पंच' को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 14, 2021/4:45 pm IST

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ‘पंच’ को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है।

एनकैप वैश्विक स्तर पर वाहनों को सुरक्षा मान्यता देने वाला समूह है, जो दुर्घटना की स्थिति में कई पहलुओं के आधार पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेटिंग देता है।

क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग जहां सबसे अच्छी होती है, वही शून्य स्टार की रेटिंग वाहन की सुरक्षा की नजर से सबसे खराब मानी जाती है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि टाटा पंच को 18 अक्टूबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा और उसे बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से चार स्टार रेटिंग मिली है।

टाटा मोटर्स की टाटा पंच एनकैप क्रैश जांच में पांच स्टार रेटिंग हासिल करने वाली उसकी तीसरी गाड़ी है। इससे पहले टाटा अल्ट्रोज को जनवरी, 2020 और नेक्सॉन को दिसंबर 2018 में पांच स्टार रेटिंग मिली थी।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers