Tata Sons shares News 2021 : टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन ...

टाटा संस की सहायक कंपनी ने तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

टाटा संस की सहायक कंपनी ने तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 31, 2021/12:45 pm IST

Tata Sons shares News 2021

नयी दिल्ली 31 जुलाई (भाषा) टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली देशी कंपनी तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह समझौता 404 करोड़ रुपये में हुआ है।

Tata Sons shares News 2021 : पैनाटोन ने शेयर बाजार के माध्यम से तेजस नेटवर्क के शेयरों का अधिग्रहण किया। जिसमें तेजस नेटवर्क के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, प्रबंध निदेशक संजय नायक समेत मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी कुमार एन शिवराजन और कार्यकारी निदेशक अर्नब रॉय के शेयरों की बिक्री शामिल है।

पैनाटोन फिनवेस्ट ने कहा, ‘‘यह आप सबको बताने के लिए है कि हमने 30 जुलाई, 2021 को तेजस नेटवर्क लिमिटेड के 1,56,97,667 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।’’

इससे पहले तेजस नेटवर्क ने 28 जुलाई को बताया था कि एक बहुचरणीय सौदे के तहत टाटा संस की इकाई लगभग 1,890 करोड़ रुपये में उसकी नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी।

समझौते के तहत तेजस नेटवर्क, पैनाटोन को तरजीही आधार पर 258 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.94 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल 500 करोड़ रुपये के होंगे।

भाषा जतिन माधव

माधव

माधव

ALso Read :  टाटा संस की इकाई लगभग 1,890 करोड़ रुपये में तेजस नेटवर्क में नियंत्रण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)