करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में समस्या, इंफोसिस कर रही है जरूरी उपाए: आयकर विभाग |

करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में समस्या, इंफोसिस कर रही है जरूरी उपाए: आयकर विभाग

करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में समस्या, इंफोसिस कर रही है जरूरी उपाए: आयकर विभाग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 2, 2022/8:12 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस पोर्टल पर ”अनियमित आवाजाही” से निपटने के लिए ”सक्रिय रूप से कदम” उठा रही है।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ”यह पाया गया है कि करदाताओं को आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि इंफोसिस ने बताया है कि उन्होंने पोर्टल पर कुछ अनियमित आवाजाही देखी है, जिससे निपटने के सक्रिय रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।”

नए ई-फाइलिंग पोर्टल ”डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्स डॉट जीओवी डॉट इन” को सात जून 2021 को शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत से ही करदाताओं और पेशेवरों को गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा। इंफोसिस को पोर्टल विकसित करने का ठेका 2019 में दिया गया था।

सरकार ने नया आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल बनाने के लिए इंफोसिस को 164.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)