कोच्चि के नवोन्मेष पार्क में 690 करोड रुपये का निवेश करेगी टीसीएस

कोच्चि के नवोन्मेष पार्क में 690 करोड रुपये का निवेश करेगी टीसीएस

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 08:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 सितंबर (भाषा) प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कोच्चि में एक नवोन्मेष पार्क स्थापित करने के लिए 690 करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति जतायी है। इससे केरल सरकार की राज्य में निवेश आकर्षित करने की कोशिशें सफल होती दिख रही हैं।

राज्य सरकार ने कोच्चि के कक्कनड में स्थित किन्फ्रा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर और आईटी/आईटीईएस की खातिर एक इकाई स्थापित करने के लिए टीसीएस लिमिटेड को 36.84 एकड़ भूमि आवंटित की है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उद्योग मंत्री पी राजीव की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।

किन्फ्रा के प्रबंध निदेशक संतोष कोशी थॉमस और टीसीएस केरल के उपाध्यक्ष दिनेश पी थंपी ने सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

बयान के मुताबिक प्रस्तावित परियोजना को टीसीएस नवोन्मेष पार्क के नाम से जाना जाएगा।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर