विकसित भारत बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिकाः गोयल

विकसित भारत बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिकाः गोयल

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 10:22 PM IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का लक्ष्य हासिल करने में देश के शिक्षकों की प्रमुख भूमिका रहने वाली है।

गोयल ने उत्तरी मुंबई के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 लाने के पहले कई वर्षों तक विचार-विमर्श किया था। इसका नतीजा यह निकला कि इस शिक्षा नीति की किसी ने भी आलोचना नहीं की है।

गोयल ने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में शिक्षकों की प्रमुख भूमिका है।’

उन्होंने शिक्षकों को छात्रों से संवाद कायम करने और उनके व्यावसायिक मार्गदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव भी दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन मार्च को अपने मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘विकसित भारत: 2047’ के दृष्टिपत्र और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर विचार-मंथन किया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण