हैदराबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में खुले बाजार नीलामी में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों को बेचकर 9000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। राज्य सरकार की ओर से बाजार उधारी के एक सांकेतिक कैलेंडर में यह जानकारी दी गई।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर के अनुसार, तेलंगाना के अक्टूबर में 2,000 करोड़ रुपये, नवंबर में इतनी ही राशि तथा दिसंबर में 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के आसार है।।
राज्य ने पिछले महीने खुले बाजार में बाण्ड नीलामी के जरिये 15,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
तेलंगाना का वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान राजकोषीय घाटा 54,009.74 करोड़ रुपये रखने का लक्ष्य रखा है जबकि अगस्त के अंत तक यह आंकड़ा 33,415.15 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका
निहारिका