दूरसंचार कंपनियों की नीलामी के जरिये स्पेक्ट्रम आवंटन की मांग, सैटेलाइट कंपनियों ने किया विरोध |

दूरसंचार कंपनियों की नीलामी के जरिये स्पेक्ट्रम आवंटन की मांग, सैटेलाइट कंपनियों ने किया विरोध

दूरसंचार कंपनियों की नीलामी के जरिये स्पेक्ट्रम आवंटन की मांग, सैटेलाइट कंपनियों ने किया विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 25, 2022/10:58 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से नीलामी के जरिये ही स्पेक्ट्रम के आवंटन की मांग की है।

इन कंपनियों ने किसी भी वाणिज्यिक इकाई को किसी अन्य माध्यम से किसी भी मात्रा में स्पेक्ट्रम (प्रसारण के लिए उपयोग की जाने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी) देने का विरोध किया है।

दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई द्वारा पहले सुझाई गई कीमत की तुलना में मध्यम-फ्रीक्वेंसी ‘रेंज’ में स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य में 95 प्रतिशत तक की कटौती की मांग की है।

कंपनियों का कहना है कि हाई फ्रीक्वेंसी बैंड की कीमत मिड-फ्रीक्वेंसी रेंज के स्पेक्ट्रम की कीमत का एक प्रतिशत रखी जानी चाहिए।

वही टाटा समूह के नेल्को, वायसैट, उद्योग निकाय भारतीय अंतरिक्ष संघ और उपग्रह उद्योग संघ जैसी सैटेलाइट कंपनियों ने दूरसंचार कंपनियों के इन प्रस्तावों का विरोध किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)