सरकार को बीपीसीएल से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये लाभांश मिला |

सरकार को बीपीसीएल से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये लाभांश मिला

सरकार को बीपीसीएल से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये लाभांश मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : October 27, 2021/6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) सरकार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को बीपीसीएल से 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला। इसमें विशेष रूप से मार्च 2021 में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बीपीसीएल की हिस्सेदारी की बिक्री पर मिला विशेष लाभांश शामिल है।’’

मार्च में, बीपीसीएल ने असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी 61.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑयल इंडिया लिमिटेड और इंजीनियर्स इंडिया और असम सरकार के एक समूह को 9,876 करोड़ रुपये में बेच दी थी।

सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)