उत्तरी क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 77,091 मेगावॉट पहुंची

उत्तरी क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 77,091 मेगावॉट पहुंची

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) देश के उत्तरी भाग में बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को रिकॉर्ड 77,091 मेगावॉट पहुंच गयी। बिजली मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंगलवार 28 जून को उत्तरी क्षेत्र में 173.7 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड ऊर्जा खपत के साथ बिजली की अधिकतम मांग 77,091 मेगावॉट पहुंच गयी।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिकतम मांग क्रमश: 15,850 मेगावॉट, 14,002 मेगावॉट, 12,540 मेगावॉट और 7,528 मेगावॉट रही।

बयान के अनुसार पंजाब और दिल्ली में बिजली खपत रिकॉर्ड क्रमश: 32.64 करोड़ यूनिट और 15.35 करोड़ यूनिट रही।

पूर्वी क्षेत्र में भी 27 जून (सोमवार) को रिकॉर्ड 26,096 मेगावॉट बिजली की मांग रही।

भाषा रमण अजय जतिन

जतिन