LIC के इस पॉलिसी में हर माह मिलेगा 34 हजार रुपए, भरना होगा केवल एक किस्त

LIC के इस पॉलिसी में हर माह मिलेगा 34 हजार रुपए, भरना होगा केवल एक किस्त

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली। LIC ने हाल में ‘जीवन अक्षयट’ एन्यूटी पॉलिसी को फिर से शुरू कर दिया है। पेंशन की व्यवस्था करने के लिए यह पॉलिसी बेहद ही पॉपुलर है। इसमें निवेश कर पॉलिसीधारक प्रति माह पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं।

पढ़ें- मोबाइल पर आएगा कोरोना वैक्सीन का मैसेज, स्कूलों में…

जीवन अक्षय पॉलिसी में एकमुश्त निवेश करना होता है। इसके साथ ही पॉलिसी लेते वक्त पॉलिसीधारक को पेंशन पाने के 10 विकल्प मिलते हैं। इन विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होता है। अगर आप हर महीने पेंशन की व्यवस्था चाहते हैं तो आपको विकल्प ‘A’ को चुनना होगा।

इस उदाहरण से जानें कैसे-

उम्र: 37 सम एश्योर्ड: 7000000 एकमुश्त प्रीमियम: 7126000

पेंशन: वार्षिक: 423850 अर्धवार्षिक: 208425 तिमाही: 103250 मंथली: 34271

पढ़ें- विजयादशमी के मौके पर पुलिस लाइन में हुई शस्त्र …

उदाहरण के तौर पर अगर कोई 37 साल का व्यक्ति विकल्प ‘A’ को चुनता है। इसके साथ ही वह 7000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 7126000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 34271 रुपये की पेंशन मिलेगी। मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।

पढ़ें- अधिक रेट पर शराब बिक्री की होगी शिकायत दर्ज, आबकारी…

30 से 85 वर्ष की उम्र के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,00,000 रुपये का निवेश करके पॉलिसी ली जा सकती है वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 4072000 रुपये का निवेश करते हैं तो हर महीने 19 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

पढ़ें- व्यवसायी के घर डकैती की कोशिश, मास्टरमाइंड सहित 7 गिरफ्तार, 1 रिवॉल्वर, चाकू और 22 बाइक जब्त