पीएमसी बैंक के लिये मिली हैं तीन पेशकशें: आरबीआई गवर्नर
पीएमसी बैंक के लिये मिली हैं तीन पेशकशें: आरबीआई गवर्नर
मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि तीन निवेशकों ने संकटग्रस्त पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक की पुनर्संरचना के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत किये हैं। दास ने कहा कि इन प्रस्तावों का मूल्यांकन चल रहा है।
पीएमसी बैंक के प्रशासक एके दीक्षित ने पिछले महीने बताया था कि तीन संभावित निवेशकों को उनके अंतिम प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये एक फरवरी 2021 तक का समय दिया गया है।
आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे सूचित किया गया है कि तीन अंतिम प्रस्ताव मिले हैं। मुझे यह बताया गया है कि पीएमसी बैंक स्वयं इन प्रस्तावों का मूल्यांकन कर रहा है।’’
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के बाद बैंक आरबीआई से संपर्क करेगा।
भाषा सुमन
सुमन

Facebook



