टॉरेंट फार्मा का पहली तिमाही का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 378 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट फार्मा का पहली तिमाही का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 378 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 07:54 PM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) टॉरेंट फार्मा का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 378 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 354 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में दवा कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी बढ़कर 2,591 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,347 करोड़ रुपये थी।

घरेलू बाजार में सालाना आधार पर कंपनी का राजस्व 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1,426 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बताया कि ब्राजील और जर्मनी में उसका राजस्व क्रमश: तीन प्रतिशत और 21 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, अमेरिकी बाजार में कंपनी का राजस्व दो प्रतिशत घटकर 293 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 2,051.50 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय