सितंबर तिमाही में फोनपे के जरिये लेनदेन 23 प्रतिशत बढ़कर 9,21,674 करोड़ रुपये पर |

सितंबर तिमाही में फोनपे के जरिये लेनदेन 23 प्रतिशत बढ़कर 9,21,674 करोड़ रुपये पर

सितंबर तिमाही में फोनपे के जरिये लेनदेन 23 प्रतिशत बढ़कर 9,21,674 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 19, 2021/11:18 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी (फिनटेक) फोनपे ने मंगलवार को कहा कि जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही में उसके मंच पर लेनदेन का कुल भुगतान मूल्य (टीपीवी) क्रमिक रूप से 23.3 प्रतिशत बढ़कर 9,21,674 करोड़ रुपये हो गया, जबकि लेनदेन की संख्या 33.6 प्रतिशत बढ़कर 526.5 करोड़ हो गयी।

साथ ही, यूपीआई और मर्चेंट भुगतान के साथ धन हस्तांतरण ने 200 करोड़ लेनदेन का एक नया मुकाम हासिल किया।

कंपनी की पल्स रिपोर्ट के अनुसार, ‘ऑफलाइन मर्चेंट भुगतान (जैसे कि किराने की दुकान पर भुगतान) ऑनलाइन मर्चेंट भुगतान (जैसे कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना या खरीदारी करते समय भुगतान) की तुलना में तेजी से बढ़ा। इसमें तिमाही आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।’

इसमें कहा गया, ‘महामारी की दूसरी लहर के बाद सुधार के साफ संकेत के तौर पर और दुकानों के तेजी से खुलने के साथ पांच में से लगभग चार मर्चेंट भुगतान अब ऑफलाइन लेनदेन के रूप में हो रहे हैं।’

साथ ही इस दौरान फोनपे के पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.5 प्रतिशत बढ़कर 30.5 करोड़ से 32.8 करोड़ हो गयी।

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)