यात्रा मंच इक्सिगो 1,296 करोड़ रुपये में प्रोसस को 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

यात्रा मंच इक्सिगो 1,296 करोड़ रुपये में प्रोसस को 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

यात्रा मंच इक्सिगो 1,296 करोड़ रुपये में प्रोसस को 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा
Modified Date: October 10, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: October 10, 2025 11:36 am IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) यात्रा मंच इक्सिगो ने शुक्रवार को कहा कि वह इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये वैश्विक प्रौद्योगिकी निवेशक प्रोसस से 1,296 करोड़ रुपये जुटाएगा।

इक्सिगो (ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड) ने शेयर बाजार को बताया कि वह 1,295.56 करोड़ रुपये में प्रोसस (एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बी.वी.) को 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा है।

दी गई जानकारी के मुताबिक इक्सिगो के निदेशक मंडल ने 1,295.56 करोड़ रुपये में 4,62,70,092 इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। यह संख्या कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 10.1 प्रतिशत है।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि यह निवेश 280 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के वित्त पोषण, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में