नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) त्रिवेणी टर्बाइन को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 91.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो एक साल पहले इसी तिमाही के 91 करोड़ रुपये के आंकड़े से मामूली अधिक है।
त्रिवेणी टर्बाइन ने एक बयान में कहा कि कंपनी का परिचालन राजस्व पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 501.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 506.2 करोड़ रुपये हो गया।
त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ध्रुव एम साहनी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में राजस्व, ईबीआईटीडीए और कर-बाद मुनाफे (पीएटी) में सालाना आधार पर मामूली सुधार हुआ है। हमें वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान 6.52 अरब रुपये के रिकॉर्ड ऑर्डर बुकिंग की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक है।’’
30 सितंबर, 2025 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 24 प्रतिशत बढ़कर 22.20 अरब रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
घरेलू ऑर्डर बुकिंग 52 प्रतिशत बढ़कर 4.07 अरब रुपये हो गई और तिमाही में कुल ऑर्डर में इसका योगदान 62 प्रतिशत रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय