ट्रंप की कंपनी ने बैंकों, कर अधिकारियों को गुमराह किया: अटॉर्नी जनरल

ट्रंप की कंपनी ने बैंकों, कर अधिकारियों को गुमराह किया: अटॉर्नी जनरल

  •  
  • Publish Date - January 19, 2022 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

न्यूयार्क, 19 जनवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने कर्ज लेने और कर लाभ को लेकर गोल्फ क्लब समेत अपनी अन्य संपत्तियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी की और बैंकों को गुमराह किया। न्यूयार्क के महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) ने जांच का हवाला देते हुए यह बात कही।

महान्यायवादी एल जेम्स ने मंगलवार को अदालत को दी जानकारी में कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि मामले में मुकदमा किया जाए या नहीं। लेकिन उन्होंने न्यायाधीश से जांच के तहत ट्रंप और उनके दोनों बड़े बेटों से पूछताछ की अनुमति देने का आग्रह किया।

इस बीच, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने बुधवार को बयान जारी कर जांच को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताया है।

एपी रमण अजय

अजय