टीटीके प्रेस्टीज के मानद चेयरमैन जगन्नाथन का निधन

टीटीके प्रेस्टीज के मानद चेयरमैन जगन्नाथन का निधन

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) प्रेशर कुकर और रसोई के अन्य सामान बनाने वाली अग्रणी कंपनी टीटीके प्रेस्टीज के मानद चेयरमैन टी टी जगन्नाथन का बेंगलुरु में निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे।

‘किचन मुगल’ के उपनाम से मशहूर जगन्नाथन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) चेन्नई का स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी किए थे।

उन्होंने अपने दादा और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री टी टी कृष्णमाचारी द्वारा स्थापित कंपनी टीटीके प्रेस्टीज के निदेशक मंडल में करीब 50 वर्षों तक सेवा दी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मानद चेयरमैन टीटी जगन्नाथन का नौ अक्टूबर, 2025 को अचानक निधन हो गया।

कंपनी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि सभी निदेशक एवं कर्मचारी अपनी गहरी संवेदना जताते हैं।

जगन्नाथन ने कंपनी को दिवालिया की स्थिति से उबारकर एक अरब डॉलर से अधिक के बाजार पूंजीकरण वाली अग्रणी किचन उपकरण विनिर्माता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वह 1975 में प्रबंध निदेशक के तौर पर निदेशक मंडल का हिस्सा बने थे और फिर कार्यकारी चेयरमैन का दायित्व संभाला। उन्होंने 25 मार्च, 2025 को चेयरमैन पद भी छोड़ दिया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण