टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर |

टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर

टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 07:35 PM IST, Published Date : January 24, 2023/7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) वाहन कंपनी टीवीएस मोटर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टीवीएस मोटर की कुल आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 8,075 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष इसी अवधि में आय 6,606 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 8.36 लाख इकाई हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 8.35 लाख इकाई रहा था।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 456 करोड़ रुपये से बढ़कर 974 करोड़ रुपये रहा।

टीवीएस मोटर के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये प्रति शेयर यानी 500 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers