ट्विनिंग्सओवो ने डिजिटल केंद्र के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की |

ट्विनिंग्सओवो ने डिजिटल केंद्र के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की

ट्विनिंग्सओवो ने डिजिटल केंद्र के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 9, 2021/7:10 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन की कंपनी ट्विनिंग्सओवो ने भारत में एक डिजिटल केंद्र बनाने के लिए निहिलेंट के साथ भागीदारी की है। ट्विनिंग्सओवो विशेष रूप से चाय, हरी चाय और इन्फ्यूजन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है।

ट्विनिंग्स बड़े संगठन-एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स (एबीएफ) का हिस्सा है।

निहिलेंट एक वैश्विक परामर्श और परिवर्तन प्रबंधन कंपनी है जो समस्या-समाधान के लिए मानव-केंद्रित दृष्टिकोण का उपयोग करती है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘यह साझेदारी ट्विनिंग्स और ओवलटाइन ब्रांड (जो ट्वीनिंग्सओवो के रूप में जाना जाता है) को अपनी डिजिटल महत्वाकांक्षा में तेजी लाने, नई नवीन सेवाओं को उत्पन्न करने और प्रौद्योगिकी दक्षता को अगले स्तर तक ले जाने में सक्षम बनाएगी।’’

यह केंद्र अपनी डिजिटल क्षमताओं में तेजी लाने के लिए ट्विनिंग्सओवो के लिए एक धुरी के रूप में कार्य करेगा और एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा जो उसके व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करेगा।

इसके अलावा अत्यधिक कुशल बड़े प्रतिभा पूल की उपलब्धता से ट्विनिंग्सओवो को वैश्विक व्यावसायिक मांग के अनुरूप अपनी प्रौद्योगिकी क्षमताओं को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भाषा कृष्ण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers