बीते वित्त वर्ष में टायर निर्यात 23,073 करोड़ रुपये पर स्थिर
बीते वित्त वर्ष में टायर निर्यात 23,073 करोड़ रुपये पर स्थिर
नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारत का वाहन टायर निर्यात बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 23,073 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में भी निर्यात का आंकड़ा इतना ही रहा था। वाहन टायर विनिर्माता संघ (एटीएमए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उद्योग निकाय ने बयान में कहा कि वर्ष की पहली छमाही में विकसित अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मांग में गिरावट के कारण टायर निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालांकि, वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसमें काफी सुधार हुआ।
एटीएमए ने वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ भारत से टायर निर्यात में वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में तेज सुधार हुआ। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले मूल्य के लिहाज से इसमें 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।’’
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से कुल टायर निर्यात पिछले वर्ष के आंकड़े से मेल खाते हुए 23,073 करोड़ रुपये रहा।
एटीएमए के चेयरमैन अर्नब बनर्जी ने कहा, ‘‘ वर्ष की दूसरी छमाही में कठिन बाह्य परिस्थितियों के बावजूद टायर निर्यात में आई तेजी भारतीय टायर उद्योग की चुनौतीपूर्ण समय में भी टिके रहने और अपने लिए एक अलग स्थान बनाने की क्षमता का प्रमाण है।’’
एटीएमए के अनुसार, करीब 90,000 करोड़ रुपये के कारोबार और 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निर्यात से भारतीय टायर उद्योग उन कुछ विनिर्माण क्षेत्रों में से एक है, जिनका निर्यात-कारोबार अनुपात उच्च है।
भारतीय टायर वर्तमान में दुनिया के 170 से अधिक देशों को निर्यात किए जाते हैं, जिनमें अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे बड़े बाजार भी शामिल हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



