ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के बीच उबर ने ड्राइवरों के लिए किराया बढ़ाया

ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के बीच उबर ने ड्राइवरों के लिए किराया बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 10:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) ऐप के जरिए टैक्सी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी उबर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान भारत के कई शहरों में किराया बढ़ाया है।

कंपनी ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के प्रभाव से ड्राइवरों को बचाने के लिए यह फैसला किया गया।

उबर ने कहा कि वह हमेशा ड्राइवरों के लिए एक व्यवहारिक और आकर्षक विकल्प देने की कोशिश करती है, और किरायों में हालिया बढ़ोतरी से उनकी आय बढ़ेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी ने हर किसी को प्रभावित किया है, खासतौर पर सवारी ले जाने वाले ड्राइवरों को, जिन्होंने बढ़ती ईंधन लागत की तकलीफ को महसूस किया है।’’

उबर ने कहा कि अब ड्राइवरों को राइड स्वीकार करने से पहले गंतव्य स्थान दिखाई देता है। इससे उन्हें फैसला लेने में आसानी होगी। यह सुविधा 20 शहरों में है, जिसे सभी शहरों तक बढ़ाया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय