‘उड़ान’ से हवाई मार्गों, एयरलाइंस की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई : सिंधिया |

‘उड़ान’ से हवाई मार्गों, एयरलाइंस की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई : सिंधिया

‘उड़ान’ से हवाई मार्गों, एयरलाइंस की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई : सिंधिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : November 22, 2021/10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) की वजह से हाल के वर्षों में एयरलाइंस और हवाई मार्गों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

ओडिशा के झारसुगुड़ा में आयोजित उड़ान उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए सिंधिया ने सोमवार को कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक देश में सिर्फ 72 हवाईअड्डे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज इनकी संख्या 136 पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अगले पांच साल में इसे 220 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। उड़ान योजना से एयरलाइंस और हवाई मार्गों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।’’

उन्होंने उड़ान योजना के तहत शिलॉन्ग से दीमापुर के बीच नई हवाई सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भाषा अजय प्रेम अजय Prem

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers