बेरोजगारी दर अक्टूबर में 5.2 प्रतिशत पर स्थिर : सरकारी सर्वेक्षण

बेरोजगारी दर अक्टूबर में 5.2 प्रतिशत पर स्थिर : सरकारी सर्वेक्षण

बेरोजगारी दर अक्टूबर में 5.2 प्रतिशत पर स्थिर : सरकारी सर्वेक्षण
Modified Date: November 17, 2025 / 05:42 pm IST
Published Date: November 17, 2025 5:42 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) देश में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों में अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2 प्रतिशत पर स्थिर रही। सोमवार को जारी एक सरकारी सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के अनुसार, बेरोजगारी दर (यूआर) सितंबर में 5.2 प्रतिशत, अगस्त में 5.1 प्रतिशत, जुलाई में 5.2 प्रतिशत तथा मई और जून में 5.6 प्रतिशत थी।

मई, 2025 में जारी प्रथम पीएलएफएस बुलेटिन के अनुसार, अप्रैल में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 और अक्टूबर, 2025 के बीच 5.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही।’’

बयान के अनुसार, ग्रामीण बेरोजगारी दर में मामूली गिरावट आई है। यह सितंबर, 2025 के 4.6 प्रतिशत से अक्टूबर, 2025 में 4.4 प्रतिशत रह गई है। शहरी बेरोजगारी दर 6.8 प्रतिशत से बढ़कर 7.0 प्रतिशत हो गई है।

बयान में कहा गया कि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 के 5.5 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर, 2025 में 5.4 प्रतिशत रह गई।

ग्रामीण महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर में सितंबर, 2025 के 4.3 प्रतिशत से अक्टूबर, 2025 में 4.0 प्रतिशत तक की गिरावट की वजह से समग्र महिला बेरोजगारी दर में गिरावट आई।

पुरुषों में बेरोजगारी की दर पिछले महीने की तुलना में अक्टूबर, 2025 में 5.1 प्रतिशत पर स्थिर रही।

ग्रामीण पुरुषों में बेरोजगारी सितंबर, 2025 में 4.7 प्रतिशत से अक्टूबर, 2025 में 4.6 प्रतिशत तक थोड़ी कम हुई, जबकि शहरी पुरुषों में बेरोजगारी में 6.0 प्रतिशत से 6.1 प्रतिशत तक मामूली वृद्धि हुई, जिससे कुल बेरोजगारी स्थिर रही।

अक्टूबर, 2025 में समग्र श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) 52.5 प्रतिशत था, जो जून, 2025 से लगातार बढ़ रहा है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में