यूनीकेम अमेरिकी बाजार से उच्च रक्तचाप की दवा की 19 हजार बोतल वापस लेगी |

यूनीकेम अमेरिकी बाजार से उच्च रक्तचाप की दवा की 19 हजार बोतल वापस लेगी

यूनीकेम अमेरिकी बाजार से उच्च रक्तचाप की दवा की 19 हजार बोतल वापस लेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : October 5, 2022/9:46 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) यूनिकेम फार्मास्युटिकल्स (अमेरिका) इंक अमेरिकी बाजार से उच्च रक्तचाप के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवा को वापस ले रही है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की एक नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मुंबई स्थित यूनीकेम लैबोरेटरीज की एक इकाई ‘उत्पाद मिश्रण’ के कारण क्लोनीडाइन हाइड्रोक्लोराइड की 18,960 बोतल वापस ले रही है।

यूएसएफडीए के अनुसार, 0.2 मिलीग्राम की क्लोनीडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट, 0.3 मिलीग्राम की 100 गोलियां की बोतल में पाई गई है।

कंपनी जिन दवाओं को वापस ले रही है उन्हें गोवा स्थित यूनीकेम लैब लिमिडेट में बनाया गया है। इसे न्यू जर्सी स्थित यूनिकेम फार्मास्युटिकल्स (अमेरिका) इंक द्वारा अमेरिकी बाजार में वितरित किया गया।

भाषा

रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)