यूनियन बैंक, एनडीएमसी का पेंशन वितरण के लिए करार |

यूनियन बैंक, एनडीएमसी का पेंशन वितरण के लिए करार

यूनियन बैंक, एनडीएमसी का पेंशन वितरण के लिए करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) से पेंशन वितरण का अधिकार मिला है।

बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन वितरण के लिए एनडीएमसी के साथ करार किया है।

इस बारे में एनडीएमसी के मुख्यालय सिविक सेंटर में सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

बैंक के महाप्रबंधक- सरकारी कारोबार आर के जगलान ने कहा कि यह करार एनएमडीसी के साथ हमारे सहयोग की दिशा में एक और कदम है। इससे बैंक, एनडीएमसी तथा लोगों को लाभ होगा।

यह करार तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers