यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़ा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़ा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 7, 2022 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को बताया कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 1,085 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 727 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 19,453.74 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,102.84 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के लिहाज से बात करें तो बैंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही के अंत में सकल अग्रिमों के मुकाबले 11.62 प्रतिशत था, जबकि यह आंकड़ा दिसंबर 2020 के अंत में 13.49 प्रतिशत था।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि के अंत में बैंक का शुद्ध एनपीए सालाना आधार पर 3.27 प्रतिशत से बढ़कर 4.09 प्रतिशत हो गया।

बैंक का प्रावधान एवं आपातकालीन राशि एक साल पहले के 5,210.50 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 2,549.58 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में