उप्र को सौर क्षेत्र में दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली: ऊर्जा मंत्री शर्मा

उप्र को सौर क्षेत्र में दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली: ऊर्जा मंत्री शर्मा

उप्र को सौर क्षेत्र में दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली: ऊर्जा मंत्री शर्मा
Modified Date: January 18, 2023 / 12:54 pm IST
Published Date: January 18, 2023 12:54 pm IST

(अभिषेक सोनकर)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश को सौर ऊर्जा और संबंधित क्षेत्रों में करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिली है। राज्य के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022’ पेश की है, जिसका मकसद राज्य में 2027 तक 22 गीगावाट की हरित ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापित करना है।

 ⁠

वह उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने लखनऊ में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए 10-12 फरवरी तक रोड शो के लिए पिछले हफ्ते नयी दिल्ली का दौरा किया था।

शर्मा ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश लक्ष्यों पर एक सवाल के जवाब में कहा, ”नीति अभी दो महीने पुरानी है और हमें पहले ही सौर तथा संबंधित क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता मिल चुकी हैं।”

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्रों की परियोजनाओं के साथ ही रूफटॉप सौर परियोजनाओं से राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

शर्मा ने कहा कि इसके अलावा सरकार का लक्ष्य अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क और मॉडल सोलर सिटी आदि का विकास करना है।

उन्होंने निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि सरकार विभिन्न सब्सिडी के अलावा अन्य रूप में सौर ऊर्जा उत्पादन और भंडारण के लिए प्रोत्साहन दे रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में